मुजफ्फरगरःरालोद और सपा गठबंधन ने खतौली में उपचुनाव जीतने पर रविवार को खतौली में धन्यवाद और भाईचारा सभा के आयोजन की घोषणा की थी. जिसके लिए खतौली प्रशासन को प्रार्थना पत्र दिया गया था और जिस पर सीओ राकेश कुमार सिंह और खतौली कोतवाल संजीव कुमार ने मंजूरी दे दी थी. इसके बाद मंडी समिति ने भी 5,100 की रसीद काटकर सभा स्थल मंजूर कर दिया था, लेकिन शुक्रवार रात जिला प्रशासन ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद रालोद खेमे में आक्रोश था और शनिवार सुबह सपा-रालोद नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी कि कल हर हाल में उसी स्थान पर रैली होगी. इसके बाद जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया और जिला प्रशासन ने रैली की मंजूरी दे दी है.
इसी बीच ये भी चर्चा रही कि इस रैली को रोकने का फैसला जिला प्रशासन ने केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के इशारे पर लिया है. वहीं, डॉक्टर संजीव बालियान ने मीडिया से कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की गतिविधि नहीं होनी चाहिए. मदन भैया खतौली के नवनिर्वाचित विधायक हैं. खतौली में आने से रोकने का निर्णय जिला प्रशासन का गलत था और जयंत चौधरी धन्यवाद सभा करने आना चाहते हैं, तो उन्हें भी नहीं रोका जाना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में जिलाधिकारी से बात कर घोर आपत्ति भी जताई. इसके बाद जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया है और खतौली में रैली की अनुमति दे दी है.