उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खतौली में आज होगी रालोद की रैली, जिला प्रशासन ने दी मंजूरी - rally to be held in Khatauli

रालोद और सपा के आक्रामक तेवर को देखते हुए जिला प्रशासन आखिर बैकफुट पर आ गया है. उसने आज खतौली में होने वाली रालोद और सपा की धन्यवाद सभा को मंजूरी दे दी है.

etv bharat
रालोद की रैली

By

Published : Dec 18, 2022, 7:47 AM IST

Updated : Dec 18, 2022, 9:58 AM IST

विधायक राजपाल बलियान

मुजफ्फरगरःरालोद और सपा गठबंधन ने खतौली में उपचुनाव जीतने पर रविवार को खतौली में धन्यवाद और भाईचारा सभा के आयोजन की घोषणा की थी. जिसके लिए खतौली प्रशासन को प्रार्थना पत्र दिया गया था और जिस पर सीओ राकेश कुमार सिंह और खतौली कोतवाल संजीव कुमार ने मंजूरी दे दी थी. इसके बाद मंडी समिति ने भी 5,100 की रसीद काटकर सभा स्थल मंजूर कर दिया था, लेकिन शुक्रवार रात जिला प्रशासन ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद रालोद खेमे में आक्रोश था और शनिवार सुबह सपा-रालोद नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी कि कल हर हाल में उसी स्थान पर रैली होगी. इसके बाद जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया और जिला प्रशासन ने रैली की मंजूरी दे दी है.

इसी बीच ये भी चर्चा रही कि इस रैली को रोकने का फैसला जिला प्रशासन ने केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के इशारे पर लिया है. वहीं, डॉक्टर संजीव बालियान ने मीडिया से कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की गतिविधि नहीं होनी चाहिए. मदन भैया खतौली के नवनिर्वाचित विधायक हैं. खतौली में आने से रोकने का निर्णय जिला प्रशासन का गलत था और जयंत चौधरी धन्यवाद सभा करने आना चाहते हैं, तो उन्हें भी नहीं रोका जाना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में जिलाधिकारी से बात कर घोर आपत्ति भी जताई. इसके बाद जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया है और खतौली में रैली की अनुमति दे दी है.

इस संबंध में रालोद के विधायक चंदन चौहान, अनिल कुमार, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, रालोद के मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी और रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने रैली की मंजूरी मिलने की पुष्टि करते हुए जारी एक बयान में बताया है कि 18 दिसंबर को गठबंधन के नेता राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का कार्यक्रम 11:00 बजे नवीन मंडी स्थल खतौली में प्रस्तावित है.

कार्यक्रम के संबंध में व्यवहार शून्यता के कारण प्रशासन एवं गठबंधन के पदाधिकारियों में कार्यक्रम को लेकर असमजस की स्थिति आ गई थी, लेकिन जनपद के प्रशासन के जिम्मेदार व्यक्तियों तथा गठबंधन के नेताओ की आपसी सूझबूझ से कार्यक्रम यथावत रहेगा. जयंत चौधरी निश्चित समय पर कार्यक्रम में आएंगे. विश्वास है कि गठबंधन के सभी कार्यकर्ता नवीन मंडी खतौली की आर्थिक व्यापारिक गतिविधियों में कोई गतिरोध पैदा नहीं करेंगे और जनपद की शांति एवं भाईचारा बनाने के लिए रैली का आयोजन हो रहा है, उसको बरकरार रखा जाएगा.

पढ़ेंः निकाय चुनाव 2022, सपा और रालोद कार्यकर्ताओं में ठनेगी रार या बना रहेगा यूं ही प्यार

Last Updated : Dec 18, 2022, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details