मुजफ्फरनगर: जनपद में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. ट्रैक्टर के मर्गार्ड पर बैठा 4 साल का मासूम ट्रैक्टर स्टार्ट करते ही नीचे गिर पड़ा. इससे ट्रैक्टर का पहिया मासूम के ऊपर चढ़ गया. मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम है.
मामला थाना चरथावल के गांव कुटेसरा का है. यहां रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. स्थानिय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी फरमान अपने चार साल के मासूम बेटे अहमद को ट्रैक्टर पर बैठाकर ट्रैक्टर स्टार्ट कर रहा था. अचानक से झटका लेकर स्टार्ट हुए ट्रैक्टर से 4 वर्षीय पुत्र नीचे गिर गया. ढलाव होने के कारण ट्रैक्टर रुक न सका. इसके चलते मासूम अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया.