उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता ने किया ट्रैक्टर स्टार्ट, झटके से नीचे गिरे 4 साल के मासूम की मौत - मर्गार्ड पर बैठा 4 साल का मासूम

मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 4 साल के मासूम की मौत हो गई. रविवार को हादसा उस समय हुआ जब एक शख्स अपने बेटे को ट्रैक्टर के ऊपर बैठाकर ट्रैक्टर स्टार्ट कर रहा था.

etv bharat
4 साल के मासूम की मौत

By

Published : Oct 10, 2022, 8:10 AM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. ट्रैक्टर के मर्गार्ड पर बैठा 4 साल का मासूम ट्रैक्टर स्टार्ट करते ही नीचे गिर पड़ा. इससे ट्रैक्टर का पहिया मासूम के ऊपर चढ़ गया. मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम है.

मामला थाना चरथावल के गांव कुटेसरा का है. यहां रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. स्थानिय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी फरमान अपने चार साल के मासूम बेटे अहमद को ट्रैक्टर पर बैठाकर ट्रैक्टर स्टार्ट कर रहा था. अचानक से झटका लेकर स्टार्ट हुए ट्रैक्टर से 4 वर्षीय पुत्र नीचे गिर गया. ढलाव होने के कारण ट्रैक्टर रुक न सका. इसके चलते मासूम अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़े-गोरखपुर में बड़ा हादसा, राप्ती नदी में नाव पलटने से दो लोगों की मौत

ट्रैक्टर के पहिए मासूम पर उतर गए. इससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना दिए बिना मासूम का शव सुपुर्द ए खाक कर दिया. अचानक हुए हादसे से परिवार में मातम छा गया.

यह भी पढ़े-कानपुर में 26 लोगों की मौत पर हुई FIR पर उठे सवाल, परिजन बोले हमने नहीं दर्ज कराई

ABOUT THE AUTHOR

...view details