उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में मुस्लिम महिलाएं बनवाएंगी पीएम मोदी का मंदिर, डीएम से मांगी अनुमति - मुजफ्फरनगर ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मुस्लिम महिलाएं जिले के कृष्णापुरी में नरेंद्र मोदी का मंदिर बनवाना चाहती हैं. इसके लिए मुस्लिम महिलाओं ने ​डीएम को ज्ञापन देकर अनुमति मांगी है. मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि पीएम मोदी इतना अच्छा काम कर रहे हैं तो उनका मंदिर बनना चाहिए.

मुस्लिम महिलाएं बनवाएगी नरेंद्र मोदी का मंदिर.

By

Published : Oct 10, 2019, 9:57 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले की मुस्लिम महिलाएं पीएम नरेंद्र मोदी के कामों से खुश होकर उनका मंदिर बनवाना चाहती है. यही नहीं इस मंदिर को वह स्वयं के पैसों को इकट्ठा कर बनाने में जुटी है. मंदिर बनवाने के लिए मुस्लिम महिलाओं ने ​डीएम को ज्ञापन देकर अनुमति देने की मांग की है. मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि नरेंद्र मोदी हम लोगों के लिये इतना कुछ कर रहे हैं, इसीलिए हम उनका मन्दिर बनवाना चाहते हैं.

मुस्लिम महिलाएं बनवाएंगी नरेंद्र मोदी का मंदिर.

मुस्लिम महिलाएं बनवाएंगी नरेंद्र मोदी का मंदिर

  • जिले की मुस्लिम महिलाएं यहां के कृष्णापुरी में नरेंद्र मोदी का मंदिर बनवाना चाहती है.
  • इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
  • मंदिर बनवाने में किसी तरह की रूकावट या अड़चन न आए, इसके लिए ये महिलाएं गुरूवार को डीएम ऑफिस पहुंची.
  • उनका कहना है कि वह अपना ज्ञापन देकर मंदिर बनवाने की अनुमति मांगने के लिए यहां आई हैं.
  • मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी हमारे लिए अच्छा काम कर रहे हैं.
  • मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि अच्छे कार्यों की वजह से ही पीएम को विदेशों में अवार्ड मिल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: एयर गन दिखाकर करते थे लूट, मुठभेड़ में 5 बदमाश गिरफ्तार

हम कृष्णापुरी में नरेंद्र मोदी का मंदिर बना रहे हैं. हम सब मुस्लिम महिलाएं पैसे इकट्ठा कर नरेंद्र मोदी का मंदिर बनवा रहे हैं. हम यह मैसेज देना चाहते हैं कि मुस्लिम महिलाएं मोदी जी के साथ हैं. उन्होंने अच्छे काम किए हैं. जिन लोगों के पास घर नहीं था, उन्हें घर दिए हैं. लोगों के कच्चे मकान पक्के बनवाएं हैं. जिनके पास सिलेंडर नहीं था, उन्हें सिलेंडर दिए हैं. नरेंद्र मोदी मुस्लिम समाज के लिए अच्छे काम कर रहे हैं, इसलिए हम लोगों ने उनका मंदिर बनवाने का निर्णय लिया है.
-रूबी गजनी, मुस्लिम महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details