उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में बैंड बाजे वाली शादी पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लगाई रोक - मुजफ्फरनगर समाचार

मुजफ्फरनगर जिले में मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह मजाहिरी ने बताया कि शादी ब्याह को लेकर इलाके के मौलानाओं के साथ हमने एक मीटिंग बैठक की थी, जिसमें हमने फैसला लिया है कि अगर किसी शादी ब्याह में बैंड डीजे बजेगा और आतिशबाजी होगी तो हम मौलाना उस शादी में कोई भी निकाह नहीं पढ़वाएंगें.

मुजफ्फरनगर में बैंड बाजे वाली शादी पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लगाई रोक
मुजफ्फरनगर में बैंड बाजे वाली शादी पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लगाई रोक

By

Published : Mar 27, 2021, 6:48 PM IST

मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना इलाके के उमरपुर गांव की जमीयतुल इमाम जियाउर्रहमान जामा मस्जिद में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने शादी में बजने वाले बैंड बाजे व आतिशबाजी को छुड़ाने को लेकर एक तुगलकी फरमान जारी किया है. धर्मगुरुओं की मीटिंग में मौलाना ने होने वाली शादी में डीजे बैंड और आतिशबाजी होने पर शादी में निकाह न पढ़ने का आदेश दिया.

जानकारी देते मौलाना.

इसे भी पढ़ें:-जब डीजे वाले बाबू ने बजाया गाना तब निकाह पढ़ाने से मना कर दिया मौलाना

मस्जिद के मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह मजाहिरी ने बताया कि शादी ब्याह को लेकर इलाके के मौलानाओं के साथ हमने एक मीटिंग बैठक की थी, जिसमें हमने फैसला लिया है कि अगर किसी शादी ब्याह में बैंड डीजे बजेगा और आतिशबाजी होगी तो हम मौलाना उस शादी में कोई भी निकाह नहीं पढ़वाएंगें. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस तरह के शादी ब्याह में अगर बैंड बाजा या डीजे और आतिशबाजी होगी तो आसपास का कोई भी इमाम शादी में नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details