उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुलफसा बनी पूजा, 150 साल पहले परिवार ने हिंदू धर्म छोड़ अपनाया था मुस्लिम धर्म - हिंदू धर्म में वापसी

मुजफ्फरनगर की एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू धर्म अपना लिया. दावा किया जा रहा है कि उसके परिवार ने 150 साल पहले हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाया था.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Dec 23, 2022, 9:18 PM IST

मुजफ्फरनगरः कस्बा बघरा में योग साधना यशवीर आश्रम में शुक्रवार को शामली की एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू धर्म में वापसी की. उसे वेद मंत्रों से हवन पूजन कर शुद्धिकरण कर हिंदू धर्म में शामिल कराया गया.

ब्रह्मचारी स्वामी यशवीर जी महाराज ने बताया कि शामली के कस्बा कैराना के अंसारी (जुलाहा) जाति की गुलफसा अविवाहित है. 32 वर्ष की इस युवती ने अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपनाया है. उनके मुताबिक ब्रह्मचारी मृगेंद्र के द्वारा उसको गंगाजल का आचमन कराकर कलावा बांधकर और तिलक लगाकर जय श्री राम का पटका धारण कराया गया. इसके बाद उसने यज्ञ में आहुतियां भी दी.

यह बोले ब्रह्मचारी स्वामी यशवीर सिंह महाराज व हिंदू धर्म अपनाने वाली युवती पूजा.

ब्रह्मचारी स्वामी यशवीर जी महाराज के मुताबिक लड़की को इच्छानुसार हिंदू धर्म में वापसी करा दी गई है. उसका नाम हिंदू धर्म के अनुसार पूजा रख दिया गया है. मुस्लिम लड़की को हिंदू धर्म में शामिल कराकर स्वामी श्रद्धानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. उन्होंने दावा किया कि इस युवती के परिवार ने 150 साल पहले हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था. 150 वर्ष बाद इस लड़की के संस्कार जागृत हुए और उसने हिंदू धर्म को अपना लिया. पूजा को पूजा-पाठ सिखाया गया. साथ ही गायत्री मंत्र का उच्चारण भी सिखाया गया. अब इनका जीवन हिंदू धर्म के अनुसार ही चलेगा.

वहीं, हिंदू धर्म अपनाने वाली पूजा का कहना है कि करीब 150 साल पहले उनके पूर्वजों ने हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था. अब मेरी इच्छा थी कि मैं हिंदू धर्म में वापस आऊं. मैंने बिना किसी दबाव के धर्म परिवर्तन किया है. मैं कैराना की रहने वाली हूं. मुझे मुस्लिम से हिंदू बनकर काफी अच्छा लग रहा है. मेरा धर्म परिवर्तन हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में खाली प्लॉट से SBI में घुसे चोर, स्ट्रांग रूम से 2 किलो सोना किया पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details