मुजफ्फरनगर: जिले के फुगाना थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी होने पर 8 वर्षीय मासूम बच्ची की उसके जीजा ने पीटकर हत्या कर दी. आरोपी जीजा ने शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
जानें पूरा मामला
दरअसल, मामला मुजफ्फरनगर जनपद के फुगाना थाना क्षेत्र के हबीबपुर सिकरी गांव का है, जहां शनिवार की सुबह जीजा ने अपनी 8 साल की मासूम साली से हुई कहासुनी के बाद पीट-पीटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी.
बता दें कि 5 वर्ष पूर्व आरोपी संदीप की शादी बिहार के पूर्णिया जिले में झलारी निवासी किरण के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही संदीप की साली पूजा अपनी बहन के साथ उसकी ससुराल हबीबपुर सिकरी गांव में रह रही थी. आरोपी शराब पीने का आदी है और शराब के नशे में ही आरोपी संदीप की उसकी पत्नी और साली से कहासुनी हुई थी.
पुलिस ने परिवार की सूचना पर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.