मुजफ्फरनगर: जनपद में पिछले दिनों हुई डकैती का विरोध करने पर हत्या करने के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जबकि, चार बदमाशों को पुलिस ने निशानदेही पर गिरफ्तार किया. आरोपियों से पुलिस ने लूट की रकम और दो तमंचे बरामद किए है. इस घटना के मास्टरमाइंड सहित कई बदमाश अभी भी फरार हैं. पुलिस ने फरार आरोपियों पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है.
पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने पर एसएसपी ने एसओजी टीम को 25 हजार का नकद पुरस्कार दिया. इस मामले में एसएसपी विनीत जयसवाल ने बताया कि बीते दिनों कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी. इस दौरान परिवार के एक सदस्य ने एक बदमाश का पैर पकड़ लिया था. इस पर बदमाश ने फायरिंग कर दी थी. इस हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के मास्टरमाइंड सरफराज सहित कई बदमाश अभी भी फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश में दबिश दे रही है.
घटना 23 सितंबर रात की है. थाना छपार क्षेत्र के गांव खुड्डा में 6 से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने जरीफ के घर पर धावा बोलकर डकैती शुरू की थी. लेकिन, जरीफ के शोर मचाने पर बदमाश भागने लगे. इस दौरान जरीफ के लड़के शादाब ने एक बदमाश को पकड़ लिया. इसके बाद दूसरे बदमाश ने शादाब पर फायर कर दिया. गोली लगने से शादाब की मौत हो गई.