उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानें, क्यों केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान को नगर पालिका अध्यक्ष ने खिलाई मिठाई - Union Minister of State Dr Sanjeev Balyan

मुजफ्फरनगर में वित्तीय अधिकार बहाल होने पर नगर पालिका अध्यक्ष अंजु अग्रवाल ने मंत्री डॉ. संजीव बालियान को मिठाई खिलाकर आभार जताया.

etv bharat
नगर पालिका अध्यक्ष अंजु अग्रवाल

By

Published : Sep 3, 2022, 10:37 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 10:44 PM IST

मुजफ्फरनगर:वित्तीय अधिकार बहाल होने पर नगर पालिका अध्यक्ष अंजु अग्रवाल ने केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के आवास पर जाकर उनका आभार जताया. साथ ही उनका मुंह मीठा कराया. इतना ही नहीं नगर पालिका कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी पालिका चेयरपर्सन को अपनी और से शुभकामनाएं दी है.

दरअसल, मुजफ्फरनगर पालिका चेयरपर्सन को गारबेज टिपर वाहन खरीद मामले में तत्कालीन डीएम की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हए शासन ने 20 जुलाई 2022 को नगर पालिका चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल के वित्तीय अधिकार सीज कर दिये थे, जिसके विरुद्ध पालिका चेयरपर्सन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. पालिका चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल ने बताया कि उन्हें हाईकोर्ट की डबल बैंच से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने वित्तीय अधिकार सीज किए जाने के विरुद्ध दायर उनकी रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए शासन के आदेश को निरस्त कर दिया और बताया कि हाईकोर्ट ने उनके विरुद्ध राजस्व विभाग से जारी आरसी की कार्रवाई को भी रोकने के आदेश जारी किए गए है.

यह भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर की जेल में बंद सपा विधायक नाहिद हसन की तबीयत बिगड़ी

वहीं, शुक्रवार को हाईकोर्ट से वित्तीय अधिकार बहाल होने की खबर पाकर पालिका चेयरपर्सन और उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. शनिवार को पालिका चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के आवास पर पहुंची, वहां उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को मिठाई खिलाते हुए उनका आभार जताया. साथ ही नगर पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी पालिका चेयरपर्सन को शुभकामनाएं दी.

Last Updated : Sep 3, 2022, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details