मुजफ्फरनगरःप्रदेश मेंनगर निकाय चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. सभी दलों के प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए पूरी तांकत झोंक रहे हैं. वहीं, कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो ताकत के साथ-साथ खुलेआम पैसे भी झोंक रहे हैं. शाहपुर कस्बे के नगर पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम उर्फ कल्लू के चुनाव प्रचार का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पैसे बांटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद शाहपुर कस्बा चौकी प्रभारी ने हाजी अकरम के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने जिले के शाहपुर नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिए हाजी अकरम उर्फ कल्लू को अपना प्रत्याशी बनाया है. कस्बे में कल्लू जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें हाजी अकरम चुनाव प्रचार के दौरान एक घर में जाकर महिला को कुछ रुपये देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर हाजी अकरम कुरैशी के समर्थकों का कहना है कि वीडियो पुरानी है. विरोधी उन्हें बदनाम करना चाह रहे हैं.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी हाजी अकरम के समर्थन में चुनावी जनसभा भी करने पहुंचे थे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम कर रही है. वहीं, भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था कि भाजपा देश और प्रदेश में नफरत की राजनीति करती है. नफरत की राजनीति को खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी संघर्ष कर रही है. दिल्ली और पंजाब के लोगों ने अपने-अपने प्रदेशों में विकास कार्य कराने के लिए आम आदमी पार्टी को विजयी बनाया है.