मुजफ्फरनगर :आप को बता दें कि खतौली थाना इलाके केबड़ा बाजार निवासी व्यापारी पुत्र नवम्बर के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसे उपचार हेतु सुभारती मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया था. बीते 9 नवम्बर को सुभारती मेडिकल कॉलिज मेरठ में भर्ती व्यापारी पुत्र की मौत हो गई. जिसके बाद नींद से जागे स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतक कोरोना संक्रमित के परिजनों की कोरोना जांच कराई गई. जिसमें व्यापारी के अलावा उसकी पत्नी और मां भी संक्रमित पायी गईं थी. जिन्हें मुजफ़्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. कुछ दिन के उपचार के बाद व्यापारी और उनकी मां ठीक होकर घर वापस लौट आये थे. जबकि व्यापारी की पत्नी का इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात को व्यापारी की पत्नी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
कोरोना वायरस: 15 दिन के भीतर ही मां-बेटे की मौत - मुजफ्फरनगर कोरोना न्यूज
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में करोना महामारी के चलते 15 दिन के भीतर ही एक मां और उसके पुत्र की मौत होने से कस्बे में हड़कंप मच गया. साथ ही जिले के व्यापारियों में भी कोरोना का डर साफ दिखने लगा है.
15 दिनों के अन्दर उपचाराधीन कोरोना संक्रमित मां-बेटे की मौत होने से परिजनों में हड़कम्प मचने के साथ ही कस्बा वासियों में भारी दहशत का माहौल है. आरोप है कि कोरोना के पुन: रफ्तार पकड़ने से बेखबर रहकर प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग महामारी के प्रति उदासीन रवैया अपना रहे हैं. जिसके चलते नागरिकों में प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति आक्रोश पनप रहा है. उल्लेखनीय है कि कस्बे के अनेक कोरोना संक्रमित मरीज प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में भर्ती रहकर अपना उपचार करा रहे हैं.