मुजफ्फरनगर: जनपद में बुधवार को उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक महिला की घर में घुसकर धारधार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. हत्यारा घटना के बाद से फरार है. वह महिला का रिश्तेदार बताया जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
नगर कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी खालापार मोहल्ले में रहने वाली अंजुम की उसके 11 वर्षीय बेटे शाबिक के सामने चाकू से घोंपकर हत्या कर दी गई. हत्यारा राशिद महिला का परिचित और दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है. घटना के बाद से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई.
घटना की जानकारी देते सीओ. घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. महिला का शव बेड पर खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस पड़ोसियों और महिला के 11 वर्षीय बेटे शाबिक से जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.
सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया की दक्षिणी खालापार मोहल्ले से सूचना मिली थी कि एक महिला की हत्या कर दी गई है. वहीं, पता चला है राशिद नाम का व्यक्ति जो हत्यारा है वो इनका पूर्व परिचित बताया जा रहा है. जल्द ही आरोपी की गिरफ़्तारी कर मामले का खुलासा किया जायेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप