मुजफ्फरनगर:सहारनपुर जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण सैकड़ों श्रमिक सहारनपुर-मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर इकट्ठा हैं. सभी प्रवासी श्रमिक हरियाणा और पंजाब में मजदूरी करते हैं. यह सभी बुधवार देर शाम साइकिलों से सहारनपुर होते हुए रोहाना बॉर्डर तक पहुंच गए. रोहाना बॉर्डर पर तैनात पुलिस ने श्रमिकों को वहीं रोक लिया.
साइकिलों से बिहार जा रहे मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा. सहारनपुर प्रशासन की लापरवाही से बॉर्डर तक पहुंचे श्रमिक
बॉर्डर पर रोके गए श्रमिक उत्तर प्रदेश एवं बिहार के अलग-अलग जनपदों के रहने वाले हैं. हालांकि सहारनपुर में दो हॉटस्पॉट और 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, फिर भी बाहरी राज्यों से श्रमिक लगातार जिले में प्रवेश कर रहे हैं. अगर सहारनपुर जिला प्रशासन ने कड़ी निगरानी रखी होती तो यह श्रमिक लंबा रास्ता तय कर मुजफ्फरनगर बॉर्डर तक नहीं पहुंचते.
दरअसल, तीन दिन पूर्व ही सहारनपुर प्रशासन की लापरवाही की खबर को ईटीवी भारत ने प्रकाशित किया था, जिसके बाद सहारनपुर प्रशासन ने कई श्रमिकों को एक सत्संग भवन में क्वारंटाइन किया था.