मुजफ्फरनगरः शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मकान में घुसकर 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. किशोरी के पिता ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
मुजफ्फरनगरः किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - एसपी सिटी सतपाल अंतिल
मुजफ्फरनगर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी पत्नी घर से बाहर काम पर गई थी. घर पर उसकी 12 साल की बेटी और अन्य बच्चे थे. आरोपी पड़ोस में रहने वाला एक युवक है, जो मकान की छत से कूद कर उसके घर में घुस आया और आरोपी ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम किया. बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां क्षेत्र के किसी नामी व्यक्ति के यहां काम करती है. वहीं आरोपी युवक भी उन्हीं के यहां ड्राइविंग का पहले काम करता था.
एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सूचना मिली कि एक बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर कोतवाली ने तुरन्त अभियोग पंजीकृत किया. अब अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. गिरफ्तारी के लिए 2 टीमें लगाई गई हैं. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.