मुजफ्फरनगर: जिले के तितावी थाना क्षेत्र में 31 अगस्त 2020 को एक युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इसी मामले में आरोपी शावेज को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है. मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट-2 मधु गुप्ता की कोर्ट में हुई.
अभियोजन के अनुसार 31 अगस्त 2020 को आरोपी दीवार फांदकर घर में घुस गया और पीड़िता का अपहरण किया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था.