मुजफ्फरनगर :खतोली विधानसभा से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने रोजगार के मुद्दे पर एक बेबाक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश की पूरी आबादी को रोजगार नहीं दिया जा सकता है.
बीजेपी विधायक के बेबाक बोल- पूरी आबादी को नहीं मिल सकता रोजगार - मुजफ्फरनगर खबर
खतोली विधानसभा से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने रोजगार के मुद्दे पर एक बेबाक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश की पूरी आबादी को रोजगार नहीं दिया जा सकता है.
दरअसल, जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में वृहद रोजगार मेले का आयोजन है. मेले में शुक्रवार को बीजेपी के खतौली से विधायक विक्रम सैनी भी पहुंचे थे. इस दौरान मंच से बोलते वक्त विधायक साहब ने साफ कह दिया कि सभी को रोजगार नहीं दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमारे देश की आबादी 135 करोड़ से ऊपर की हो चुकी है. ऐसे में हर किसी को रोजगार नहीं मिल सकता है.
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हर आदमी अगर अपने कार्य को लगन से करे तो उसके लिए वही सबसे बढ़कर रोजगार है. चाहे वह मजदूरी करता हो, अपनी खेती करता हो, चाहे किसी भी सेक्टर में कार्यकर्ता हो. लेकिन इसी दौरान विधायक जी ने यह भी कह डाला कि बॉर्डर पर बंदूक लिए तैनात सिपाही ही देशभक्त नहीं कहलाता है, बल्कि स्कूल में अच्छे नंबर लाने या अच्छे नंबरों से पास होने वाले छात्र भी देशभक्त कहलाते हैं. साथ ही युवाओं को उन्होंने कहा कि गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड से नाता तोड़कर किताब से नाता जोड़ो. विधायक के दिए गए बेबाक बोल काफी सुर्खियों में है.