मुजफ्फरनगर : मेरठ वाया करनाल नेशनल हाईवे पर लिंक मार्ग विज्ञाना होते हुए बहलोलपुर वाया कुरालसी सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमेश मलिक द्धारा किया गया. इस मार्ग का 2 किलोमीटर तक लेपन कार्य गन्ना विभाग द्धारा किया जाएगा. कुरालसी निवासी भाजपा नेता ठाकुर रामनाथ सिंह के प्रस्ताव को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने यह मार्ग स्वीकृत कराया. यह मार्ग बनने मे कुल लागत 68 लाख रुपये स्वीकृत की गई है.
विधायक ने जनता को दी सौगात, लिंक मार्ग का किया शिलान्यास
बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक उमेश मलिक ने शुक्रवार को लिंक मार्ग का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.
जिला पंचायत सदस्य ठाकुर रामनाथ सिंह ने बताया कि इस मार्ग की मांग कई वर्षों से सभी क्षेत्रवासी विधायक उमेश मलिक से कर रहे थे. शिलान्यास के शुभ अवसर पर रामनाथ सिंह के नेतृत्व मे सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने विधायक उमेश मलिक का भरपूर जोश के साथ स्वागत किया. बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने भी शिलान्यास के शुभ अवसर पर क्षेत्रवासियों को सम्बोधित किया और इस मार्ग का श्रेय क्षेत्रवासियों को दिया.
विधायक उमेश मलिक ने गन्ना विभाग के जेई एवं सम्बन्धित अधिकारियों को जनता के सामने दिशा-निर्देश किया. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से बिल्कुल भी समझौता नहीं हो सकता. उन्होने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील भी की. इस मौके पर मामचन्द प्रधान, हरपाल सिंह, ओमेन्द्र मुखिया, सोनू मुखिया, दिनेश मुखिया, धर्मवीर सिंह बीडीसी, रमेश प्रधान, हिमांशु सिंघल, रामनरेश सभासद, संदीप ठाकुर, पवन कश्यप, सुरेश पंडित, रामवीर पंडित, अम्बार प्रधान, दिलशाद प्रधान और श्यामकुमार पाल आदि उपस्थित रहे.