मुजफ्फरनगर: समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वह जेई से बात करते समय अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है. मामला बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई से जुड़ा हुआ है. वहीं, इस मामले में अब विधायक सफाई देते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने कोई गाली नहीं दी. उस ऑडियो के साथ छेड़छाड़ हुई है.
विधायक पंकज मलिक ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने कोई गाली नहीं दी. उस ऑडियो के साथ छेड़छाड़ हुई है. कहा कि वह तो जनता के जनप्रतिनीधि के रूप में रोज अधिकारियों से बात करते हैं. वह हमेशा कहते हैं कि अधिकारी पारदर्शिता से काम करें ताकि जनता को कोई समस्या न हो.