उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: दिनदहाड़े व्यापारी से लूट पर आगबबूला हुए मंत्री, इंस्पेक्टर को जमकर लगाई फटकार - नई मंडी कोतवाली क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े लूट की वारदात को आंजाम दे रहे हैं. व्यापारी से लूट की घटना से गुस्साये जिले के प्रभारी मंत्री ने इंस्पेक्टर को जमकर लताड़ लगाई.

ETV BHARAT
राज्यमंत्री कपिल देव

By

Published : Mar 9, 2020, 11:25 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में बेखौफ बदमाशों का तांडव देखने को मिल रहा है. हथियारबंद बदमाश योगी सरकार के कानून व्यवस्था के तमाम दावों को धता बताते हुए दिनदहाड़े एक व्यापारी से लाखों की नकदी लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल घटना स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी को जमकर लताड़ लगाई. घटना से आगबबूला हुए मंत्री ने प्रभारी निरीक्षक को जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया.

व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने इंस्पेक्टर को लगाई फटकार.

दरअसल, मामला जिले के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां होली के त्योहार के दिन लोग पूजा-पाठ और हंसी-खुशी से होली के त्योहार को मनाने में जुटे थे. वहीं दूसरी तरफ बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कुकड़ा मंडी में एक व्यापारी से हथियारों के बल पर लाखों की नकदी की लूट कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. एसपी सिटी, सीओ और एसएचओ भारी पुलिस बल के साथ नई मंडी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पुलिस को व्यापारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें:पुलिस मुठभेड़ में 5 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, राहगीरों से करते थे लूट

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मौके पर पहुंचे. मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने एसएचओ नई मंडी दीपक चतुर्वेदी को जमकर फटकार लगाई. मंत्री ने एसएचओ को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द घटना का खुलासा करें. वहीं मंत्री ने बदमाशों को जल्द पकड़ कर कार्रवाई न करने पर दूसरे इंस्पेक्टर की तैनाती करवाने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details