मुजफ्फरनगर : जिले में शुक्रवार शाम हुई लूट की घटना में बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वैलर को तमंचे के बल पर लूटा और गोली भी चलाई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.
मुजफ्फरनगर: दिनदहाड़े तमंचा दिखाकर बदमाशों ने सराफा व्यापारी से की लूट - मुजफ्फरनगर समाचार
जिले में बदमाशों ने तमंचे की नोक पर एक सराफा व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है जिस समय वारदात हुई उस समय दुकान मालिक का बेटा अपने दोस्त के साथ दुकान में बैठा हुआ था. वहीं पुलिस जल्द घटना का खुलासा कर बदमाशों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.
![मुजफ्फरनगर: दिनदहाड़े तमंचा दिखाकर बदमाशों ने सराफा व्यापारी से की लूट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3314800-591-3314800-1558163068670.jpg)
पुलिस ने जल्द खुलासा करने का दावा किया.
पुलिस ने जल्द खुलासा करने का दावा किया.
क्या है पूरी घटना?
- दुकान मालिक का बेटा रजत वर्मा अपने दोस्त के साथ दुकान पर बैठा हुआ था.
- तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने आकर रजत और उसके दोस्त पर तमंचा तान दिया.
- विरोध करने पर एक बदमाश ने गोली भी चलाई, लेकिन गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं.
- ज्वैलर्स के यहां से बदमाशों ने हजारों रुपये नकदी और सोने, चांदी के जेवर लूट लिए.
- लूट की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
हमारी टीम लुटेरों का सुराग लगा रही है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी. लूट कितने की हुई यह अभी साफ नहीं हो पाया है.
- आशीष प्रताप, सीओ