उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तमंचे के बल पर बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र से लूटे 1 लाख 35 हजार रुपये - बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र

मुज्जफरनगर के खतौली थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र से नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर करीब एक लाख 35 हजार लूट लिए. सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

मुजफ्फरनगर में लूट
मुजफ्फरनगर में लूट

By

Published : Jun 4, 2021, 8:59 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले के खतौली के रेलवे रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र पर नकाबपोश बदमाश ने तमंचे के बल पर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़ंकप मच गया. सूचना पर एसपी सिटी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

कर्मचारी को को तमंचा दिखाकर लूटा
खतौली रेलवे स्टेशन के सामने सहेंद्र खीवालिया बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. शुक्रवार की दोपहर एक बाइक पर दो बदमाश आए. एक बदमाश बाहर ही रुक गया और एक सेवा केंद्र के अंदर घुस गया. बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र पर मौजूद कर्मचारी को तमंचा दिखाकर करीब एक लाख 35 हजार लूट लिए. इसके साथ ही शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए रेलवे स्टेशन से बुआडा फाटक की ओर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-हैवानियतः प्रेमी ने पहले की प्रेमिका की हत्या, बाद में किया दुष्कर्म

पुलिस की टीम गठित
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट की सूचना मिली है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है, जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जाएगी. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमों को गठित कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details