मुजफ्फरनगर: मामला जिले के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला बेरियान का है. जहां रविवार की देर रात एक युवक की दो नकाबपोश बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई में युवक इरशाद को जमकर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस लगी हुई है.
मुजफ्फरनगर: युवक की जमकर पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - मुजफ्फरनगर समाचार
यूपी के मुजफ्फरनगर में रविवार की रात दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा एक युवक की जमकर पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा अभी फरार है.
रात के अंधेरे में युवक पर बरसाई लाठी
रात के अंधेरे में युवक पर बरसाई लाठी
- जिले के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला बेरियान में रविवार की देर रात घर के बाहर सो रहे एक युवक इरशाद की नकाबपोश दो युवकों ने लाठी डंडों से जमकर धुनाई कर डाली.
- पिटाई में युवक को गंभीर चोटें आई हैं, घटना को अंजाम देकर बेखौफ दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए.
- पीड़ित युवक इरशाद ने इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी.
- मारपीट का यह पूरा मामला पास ही के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपी युवकों समीर और सोनी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
- कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी सोनी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
इस पूरे मामले में एसपी देहात नेपाल सिंह का कहना है कि आपसी पैसे के लेन-देन के चलते आरोपी युवकों ने घटना को अंजाम दिया था. पूरे मामले की जांच-पड़ताल कराई जा रही है.