मुजफ्फरनगर: जनपद में मंगलवार और बुधवार की देर रात्रि थाना जानसठ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश प्रवेश टाइगर घायल हो गया. घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल जनपद में लगातार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जारी है. मंगलवार देर रात्रि थाना जानसठ कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस द्वारा रात्रि में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था.
इसी बीच बाइक पर सवार होकर दो बदमाशों को जैसे ही पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी. दोनों ओर से हुई फायरिंग के बाद गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार घायल बदमाश प्रवेश उर्फ समीर उर्फ टाइगर मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र के मकसूदाबाद का रहने वाले है. जो पिछले 5 साल से फरार चल रहा था, जिसके ऊपर हरियाणा से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, 1 तमंचा और कारतूस बरामद किया है. घायल बदमाश पर हरियाणा राज्य के थाना कोतवाली, सदर जनपद मानेसर में चोरियों के मुकदमो में फरार चल रहा था, जिसके सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा बदमाश प्रवेश उर्फ समीर उर्फ टाईगर पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था. घायल बदमाश के खिलाफ हत्या, चोरी, लूट आदि संगीन धाराओं में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है.
इसे भी पढ़ें:-कोरोना का असर : प्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित, दो अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद