मुजफ्फरनगर:जनपद के खतौली थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. जबकि दूसरे को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस रात में घटायन मोड़ पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान बाइक पर आ रहे 2 व्यक्तियों को पुलिस रोकने का प्रयास किया तो बदमाश भागने लगे. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस उनके पीछे दौड़ने लगी. इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा. वहीं, दूसरे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा.
पकड़े गए बदमाशों की पहचान विशाल पाल उर्फ कृष्णा पुत्र ओमप्रकाश पाल निवासी कैलपुर मीरापुर वहीं दूसरे बदमाश की पहचान अंकुर पाल पुत्र कंवर पाल निवासी जेवरी कंकरखेड़ा के रूप में हुई है. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल व पिस्टल बरामद की है. वहीं, घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.