उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री संजीव बालियान बोले, गंगा मेले में भैंसा-बुग्गी पर लगी रोक हटाई जाए - सहारनपुर मंडलायुक्त

केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने गंगा मेले में भैंसा बुग्गी पर लगी रोक हटाने की मांग की है.

केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान
केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान

By

Published : Oct 28, 2022, 7:14 PM IST

मुजफ्फरनगरः जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में 29 अक्टूबर से होने जा रहे कार्तिक गंगा स्नान मेले (Muzaffarnagar Ganga Fair) में हापुड, मेरठ जिला प्रशासन ने भैंसा बुग्गी के आवागमन पर रोक लगाई है. भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत के बाद अब केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने इस रोक को हटाने की मांग की है. उन्होंने प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री, मेरठ, सहारनपुर मंडलायुक्त (Saharanpur Divisional Commissioner) समेत हापुड, मेरठ, मुजफ्फरनगर डीएम को पत्र लिखा है. जिसमें कहा है कि कार्तिक मेले में भैंसा बुग्गी पर लगाई गई रोक को तत्काल हटाया जाए.

केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान (Union Minister of State Sanjeev Balyan) द्वारा जारी किए गए पत्र में लिखा है कि देशभर में लंपी वायरस की बीमारी गोवंशीय पशुओं में पाई गई है. मंत्री ने कहा कि देश में कहीं भी भैंस, खच्चर, घोड़ा आदि में यह बीमारी नहीं मिली है. गढ़मुक्तेश्वर गंगा कार्तिक मेला पैराणिक व धार्मिक होने के कारण उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत आसपास के जिलों से लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है जो मां गंगा का आचमन करने पहुंचती है. कोविड-19 संक्रमण काल के कारण दो वर्ष से मेले का आयोजन नहीं हो रहा था. इस बार हापुड़ प्रशासन ने मेले में घोड़ा, खच्चर, गाय, बैल एवं भैंसा-बुग्गी के प्रवेश पर लंपी वायरस का हवाला देकर रोक लगा दी है. देशभर में भैंस वंशीय पशुओं में लंपी की बीमारी नहीं मिली है. लाखों लोगों की आस्था एवं पुरानी संस्कृति को संजोने वाले कार्तिक मेला स्नान में श्रद्धालु अपने संसाधनों से आते और जाते हैं इसलिए आस्था को ध्यान में रखकर मेले में भैंसा बुग्गी पर लगाए गए प्रतिबंध को तत्काल हटाया जाए.

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (BKU National President Naresh Tikait) ने हापुड़, मेरठ प्रशासन के इस निर्णय पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा कि प्रशासन लोगों को नि:शुल्क मेले में पहुंचाने की व्यवस्था नहीं कर सकता है. इस तरह के प्रतिबंध भारतीय संस्कृति से छेड़छाड़ जैसे है.

यह भी पढ़ें-कासगंज फैमिली कोर्ट में महिला वकीलों में मारपीट, Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details