उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी चाहे ब्राह्मण की हो, दलित की हो या ठाकुर की न्याय मिलना चाहिए- राज्य मंत्री राजेंद्र अंथवाल - hathras news

मुजफ्फरनगर स्थित रामपुर तिराहे पर उत्तराखंड शहीदी स्मारक स्थल पर शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्धारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी से उत्तराखंड के राज्य मंत्री राजेंद्र अंथवाल भी उपस्थित थे. उन्होंने हाथरस और बलरामपुर की घटनाओं पर कहा कि बेटी चाहे ब्राह्मण की हो, दलित की हो, या ठाकुर की हो न्याय मिलना चाहिए.

etvbharat
उत्तराखंड शहीदी स्मारक स्थल, मुजफ्फरनगर

By

Published : Oct 2, 2020, 10:01 PM IST

मुजफ्फरनगर:मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा स्थित उत्तराखंड शहीदी स्मारक स्थल पर शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्धारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी से उत्तराखंड के राज्य मंत्री राजेंद्र अंथवाल भी उपस्थित थे. जहाँ उन्होंने हाथरस और बलरामपुर की घटनाओं पर मिडिया से बात करते हुए कहा कि आरोपियों को हाथ पैर काटकर चौराहे पर छोड़ देना चाहिए.

राज्य मंत्री राजेंद्र अंथवाल,उत्तराखंड
उत्तराखंड के राज्य मंत्री राजेंद्र अंथवाल ने हाथरस घटना पर बोलते हुए कहा कि दुष्कर्म का काम जो करते हैं, वह वहशी और दरिंदे हैं. इनकी तो बस एक ही सजा है कि इनके हाथ-पैर काट कर चौराहे पर छोड़ दिया जाए, क्योंकि हम सब एक समाज हैं और हमारे लिए न्यायालय हैं, न्यायालय में हमारा विश्वास है, तो न्यायालय को इसमें ऐसा प्रावधान करना चाहिए कि ऐसा काम करने वालों को कम से कम मृत्युदंड की सजा जरूर हो. उन्होंने कहा कि ऐसा एक-दो केस में हुआ भी है, लेकिन कोर्ट में इसमें जल्दी सुनवाई करनी चाहिए. बहुत दिन हो जाने के कारण न्याय देर से मिलता है.

उन्होंने कहा कि कार्यवाही में जाति धर्म नहीं होना चाहिए. वह लड़की है चाहे किसी की भी हो. वह बेटी है फिर चाहे ब्राह्मण की हो, दलित की हो, या ठाकुर की हो.


ABOUT THE AUTHOR

...view details