मुजफ्फरनगर :रविवार को सुभाष नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटकर आरोग्य मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्यमंत्री ने आरोग्य मेले का घूम-घूम कर निरीक्षण किया और स्टॉल पर जाकर चिकित्सकों से सारी जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने मरीजों से मिलकर उनका भी हालचाल पूछा.
मीडिया से बातचीत करते राज्यमंत्री. राज्यमंत्री ने की सीएम की तारीफ
राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अपनी जनता को स्वस्थ रखने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. सरकार द्वारा जनपदों के अंदर लगातार आरोग्य मेले और बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आज सुभाष नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.
ये लोग रहे मौजूद
निरीक्षण करने में राज्यमंत्री के साथ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीएमओ डॉ. प्रवीण चोपड़ा, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग सहित प्रशासनिक व डॉक्टरों की टीम मौजूद रही.