उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

700 करोड़ रुपए के प्रस्ताव मिलने पर मंत्री कपिल देव ने सीएम को दी बधाई - वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनोमी

मुजफ्फरनगर के उद्यमियों द्वारा 700 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिला है, जिस पर मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री (Minister Kapil Dev met Chief Minister) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम को बधाई दी.

ो

By

Published : Dec 30, 2022, 7:40 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 8:16 PM IST

मुजफ्फरनगर : मंत्री कपिल देव ने मुजफ्फरनगर के उद्यमियों द्वारा 700 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिलने पर मुख्यमंत्री (Minister Kapil Dev met Chief Minister) को बधाई दी और उद्यमियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग उठाई.

फरवरी 2023 में लखनऊ में आयोजित होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Global Investors Summit 2023) से पहले ही प्रदेश को निवेश के प्रस्ताव मिलने प्रारंभ हो गए हैं. इसी कड़ी में जनपद मुजफ्फरनगर के उद्यमियों द्वारा इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश में 700 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. विदित रहे कि हाल ही में 24 दिसंबर को भोपा रोड स्थित प्लासा होटल में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर मंत्री कपिल देव ने जनपद के उद्यमियों की निवेश की मंशा तथा उनकी प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने विकास प्राधिकरण द्वारा इंडस्ट्रीज की पूरी जमीन पर विकास शुल्क वसूले जाने पर पुनर्विचार करने, प्राधिकरण के गठन से पूर्व संचालित फैक्ट्री, हॉस्पिटल, भवन, बैंकट हॉल आदि पर मानचित्र संबंधी नियमों में शिथिलता बरतने व OTS स्कीम लागू करने तथा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देशों के कारण उत्पन्न समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की.

मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में स्वावलंबन, सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण का माहौल बना है जो कि औद्योगिक विकास के लिए बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अपने वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनोमी (one trillion dollar economy) के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है, यही नए भारत की शुरुआत है.

यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को मिला एक साल के लिए सेवा विस्तार

Last Updated : Dec 30, 2022, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details