उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टूटी-फूटी सड़क से लोग परेशान, मंत्री ने किया निरीक्षण - Muzaffarnagar latest hindi news

मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी क्षेत्र में खस्ताहाल सड़क का मंत्री कपिल देव अग्रवाल और डीएम सेल्वा कुमारी ने निरीक्षण किया. इस दौरान क्षेत्रवासियों ने समस्याएं भी बताईं.

सड़क का निरीक्षण करते अधिकारी.
सड़क का निरीक्षण करते अधिकारी.

By

Published : Jan 17, 2021, 10:03 PM IST

मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी क्षेत्र के रेलवे फाटक से लेकर नसीरपुर रोड तक सुभाष नगर गांधी कॉलोनी रोड की हालत खस्ता हो चुकी है. सड़क टूटी होने से जलभराव की स्थिति बनी हुई है. रविवार को मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीएम सेल्वा कुमारी जे के साथ उक्त सड़क का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया.

मंत्री ने किया सड़क का निरीक्षण.
सड़क का निरीक्षण करने के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इस रोड का टेंडर स्वीकृत हो गया है. जो कार्य अधूरा रह गया है, वह भी पूरी हो चुका है. निर्माण कार्य के लिए और बजट भी आ चुका है. उन्होंने कहा कि इस सड़क का पिछली बार भी डीएम के साथ मिलकर निरीक्षण किया गया था. अब जल्द ही इस सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि सड़क की ऊंचाई अधिक होगी. साथ ही कई किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी, जिससे क्षेत्रवासियों को सड़क पर आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए सड़क निर्माण का आदेश दे दिए गया है. जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details