उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खतौली में मंत्री जितिन प्रसाद बोले, प्रदेश में योगी सरकार है, अब बाहुबलियों का जमाना खत्म - लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद

मुजफ्फरनगर के खतौली उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे लोक निर्माण मंत्री ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की.

Etv bharat
खतौली में जितिन प्रसाद बोले प्रदेश में योगी सरकार है बाहुबलियों का जमाना खत्म

By

Published : Nov 19, 2022, 4:42 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में खतौली उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है. सीएम योगी के कार्यकाल में बड़े-बड़े बाहुबली दुम दबाकर बिल में घुस गए. अब बाहुबलियों का जमाना खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि खतौली चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की रिकार्ड मतों से जीत होगी.

खतौली उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी के समर्थन में पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने खतौली में जनसभा की. खतौली के अम्बर पैलेस में उन्होंने कहा कि अब वक्त बदल चुका है. पीएम मोदी के 8 साल और सीएम योगी के साढे़ पांच साल के कार्यकाल में जनता ने समझ लिया है कि विकास के प्रहरी कौन हैं?

उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में बड़े-बड़े बाहुबली दुम दबाकर बिलों में घुस चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि खतौली उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी बड़े अंतर से जीतेंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी की जीत ऐतिहासिक होगी. वहीं, मंत्री का ब्राह्मण समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद के खतौली पहुंचने पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया साथियों ने भरोसा दिलाया खतौली विधानसभा सीट में भाजपा की एक बार फिर दमदार जीत होगी वही स्वागत करने वालों में देवेश शर्मा अनुज शर्मा विकास कौशिक मुकुल शर्मा गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः रातों रात बदल गई विधायक अब्बास अंसारी की जेल, जानें कारण...

ABOUT THE AUTHOR

...view details