उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री ने कराया राशन का वितरण, कहा- प्रधानमंत्री के आदेश पर खुलेगा लॉकडाउन - स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल समाचार

यूपी में मुजफ्फरनगर के कांशीराम कॉलोनी में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल ने लोगों को राशन वितरण किया. उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की.

muzaffarnagar lockdown news
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल

By

Published : Apr 6, 2020, 4:30 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले में उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विधायक व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राशन वितरण करवाया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी गरीब भूखा पेट न सोये यह सरकार की प्राथमिकता है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि लॉकडाउन के कारण श्रमिक, मजदूर आदि के सामने खाने की समस्या आ रही है. हम सब को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की तरफ से स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा.

स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल से बात करते संवाददाता.

जनपद के कांशीराम कॉलोनी में आज सभी साथी विधायकों के साथ पहुंचकर करीब 500 परिवारों को राशन सामग्री का वितरण करा रहे हैं. अन्य किसी सहायता के लिए भी हम 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तैयार हैं.

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाय. जनपद में भी आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी को राशन वितरण किया गया. वहां किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या न आए इसी संदर्भ में हम अपने कार्य में लगे हैं.

लॉकडाउन खत्म होने के सवाल पर राज्यमंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के आदेश पर हुआ था और उन्हीं के आदेश पर ही खत्म होगा. देश में सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details