मुजफ्फरनगर:इन दिनों प्रदेश भर में भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है. मुजफ्फरनगर में भी इस महीने ठंड ने कई सालों का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है. ऐसे में योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सुबह उठकर लोगों तक अखबार पहुंचाने वाले हॉकरों (समाचार पत्र वितरकों) को कंबल वितरित किए.
सीएम योगी के दिए हैं निर्देश
प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ बढ़ती ठंड को देखते हुए करोड़ों रूपये का बजट जारी कर चुके है. प्रत्येक जनपद के अधिकारियों और मंत्रियों को निर्देश दिए है कि जरूरतमंदों के बीच जाकर उन्हें कंबल वितरित करें. सीएम के आदेश के बाद प्रदेश के करीब सभी जिलों में कबंल वितरण की प्रक्रिया शुरु हो गई. इसी क्रम में योगी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सुबह उठकर लोगों तक अखबार पहुंचाने वाले हॉकरों (समाचार पत्र वितरकों) को कंबल वितरित किए. इस दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे. भी मौजूद रही.