उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर : राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हॉकरों को वितरित किए कंबल - राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में लगातार ठंड का प्रकोप जारी है. इसके चलते मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोगों तक अखबार पहुंचाने वाले हॉकरों (समाचार पत्र वितरकों) को कंबल वितरित किए गए.

etv bharat
मुजफ्फरनगर में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बांटे कंबल

By

Published : Jan 6, 2020, 4:30 AM IST

मुजफ्फरनगर:इन दिनों प्रदेश भर में भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है. मुजफ्फरनगर में भी इस महीने ठंड ने कई सालों का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है. ऐसे में योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सुबह उठकर लोगों तक अखबार पहुंचाने वाले हॉकरों (समाचार पत्र वितरकों) को कंबल वितरित किए.

मुजफ्फरनगर में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बांटे कंबल

सीएम योगी के दिए हैं निर्देश
प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ बढ़ती ठंड को देखते हुए करोड़ों रूपये का बजट जारी कर चुके है. प्रत्येक जनपद के अधिकारियों और मंत्रियों को निर्देश दिए है कि जरूरतमंदों के बीच जाकर उन्हें कंबल वितरित करें. सीएम के आदेश के बाद प्रदेश के करीब सभी जिलों में कबंल वितरण की प्रक्रिया शुरु हो गई. इसी क्रम में योगी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सुबह उठकर लोगों तक अखबार पहुंचाने वाले हॉकरों (समाचार पत्र वितरकों) को कंबल वितरित किए. इस दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे. भी मौजूद रही.

आम जनता तक सुबह उठकर अखबार पहुंचाने वाले हर मौसम में लोगों को सेवा देते हैं. ऐसे में सरकार का भी फर्ज है कि इन्हें भीषण ठंड से बचाए. इसी भावना से जिले के हॉकरों को आज कंबल वितरित किए गए.
-कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

यह भी पढ़ें- CAA लोगों को जोड़ने के लिए है न कि तोड़ने के लिए: स्वामी प्रसाद मौर्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details