मुजफ्फरनगर: दलालराज चलने की शिकायत पर जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान गुरुवार को अचानक एआरटीओ ऑफिस पहुंचे. एआरटीओ कार्यालय के पास दलालों के अड्डे दिखायी देने पर पुलिस से कार्रवाई करने के लिए कहा. इससे दलालों में हड़कंप मच गया. दलाल तुरंत वहां से अपनी दुकानें बंद कर भाग गए.
आरटीओ ऑफिस पहुंचे चेतन चौहान-
- प्रभारी मंत्री बनने के बाद चेतन चौहान गुरुवार को पहली बार मुजफ्फरनगर पहुंचे.
- यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात की.
- इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एआरटीओ ऑफिस में दलाल राज होने की बात कही.
- इस पर प्रभारी मंत्री एआरटीओ ऑफिस पहुंचे.
- यहां उन्होंने दलालों के अड्डे देखकर पुलिस से कार्रवाई करने के लिए कहा.
- इस पर वहां मौजूद दलाल तुरंत अपनी अस्थायी दुकानों को बंद कर भाग गए.