उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाखों रुपये के गांजा सहित 4 गिरफ्तार, जानें कहां करते थे सप्लाई - hemp recover in muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर की तितावी थाना पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से साढ़े पांच लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Feb 1, 2021, 7:01 PM IST

मुजफ्फरनगर : तितावी थाना पुलिस ने रविवार रात चेकिंग के दौरान कार सहित 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लालूखेड़ी चेक पोस्ट से बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से साढ़े पांच लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों की पहचान एहतेशाम, शादाब, सलीम और राशिद के रूप में हुई है.


एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर बदमाश हैं. बरामद किए गए गांजे को आरोपी विशाखापत्तनम से तस्करी कर मुजफ्फरनगर और हरियाणा के कई जनपदों में सप्लाई कर रहे थे. गिरफ्तार अभियुक्तों को पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details