उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर सपा कार्यालय में बैठक का आयोजन

जिले के सपा कार्यालय में रविवार को सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की अध्यक्षता में आगामी जिला पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आगामी चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की गई.

सपा कार्यालय में बैठक
सपा कार्यालय में बैठक

By

Published : Jan 3, 2021, 5:01 PM IST

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले में रविवार को सपा कार्यालय में आगामी जिला पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का आयोजन सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की अध्यक्षता में किया गया. इस बैठक में आगामी जिला पंचायत चुनाव को मजबूती से लड़ने व सपा के प्रकोष्ठों की मजबूत कार्यकारिणी बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक में सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा भी मौजूद रहे.

जिला पंचायत चुनाव में परचम लहरायेगी सपा

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा जिला पंचायत चुनाव में बहुमत से अपना परचम लहरायेगी. उन्होंने आंदोलनकारी किसानों की ठंड से लगातार मौत व दुर्दशा के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा को किसान विरोधी और जनविरोधी बताया. पूर्व विधायक अनिल कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र से जिला पंचायत चुनाव में सपा की सबसे बड़ी जीत का आश्वासन कार्यकर्ताओं को दिया.

भाजपा पर जंगलराज फैलाने का आरोप

पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली व पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा ने सपा के मजबूत संगठन व मजबूत प्रत्याशियों के बूते जिला पंचायत चुनाव में रिकार्ड जीत को अपना लक्ष्य बनाया है. सपा नेता महेश बंसल व सपा युवजन सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हारून अली ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के चलते जंगलराज व्याप्त है. जनता का उत्पीड़न चरम पर है. सपाई इसके विरुद्ध लगातार आंदोलन कर अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं.

कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान

सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, विनयपाल प्रमुख, राजीव बालियान ने अपने सम्बोधन में सपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जिला पंचायत चुनाव व मिशन 2022 की कामयाबी के लिए पूरी तरह मजबूती से मैदान संभाल लें. सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन व सपा के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन ने कहा कि जनपद के सबसे सक्रिय मजबूत सपा संगठन के बलबूते जिला पंचायत चुनाव व 2022 का विधानसभा चुनाव बहुमत से जीत के लिए लड़ा जाएगा. सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी व जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं से भाजपा की जनविरोधी सरकार के खिलाफ लामबन्द होकर संघर्ष करने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details