उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए दवा व्यवसायियों ने दिया दान

राजधानी में श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय और कैबिनेट मंत्री कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर दवा व्यवसायियों ने मंदिर निर्माण के लिए 19 लाख 56 हजार 106 रुपये की धनराशि समर्पित की है.

etv bharat
श्रीराम जन्मभूमि निर्माण में दवा व्यवसायियों ने दिया दान

By

Published : Feb 27, 2021, 9:31 PM IST

अयोध्या: जिले में शनिवार को अमीनाबाद की मेडिसिन मार्केट के दवा व्यवसायियों ने श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम जन्मभूमि के महासचिव चंपत राय और यूपी के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक रहे. कार्यक्रम के दौरान महासचिव चंपत राय ने मंदिर निर्माण में संघर्ष को याद किया.

उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए करीब 5 साल से लड़ाई लड़ी जा रही है. इस दौरान उन्होंने हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक के निर्णय के बारे में जानकारियां दीं. मंदिर के निर्माण के लिए उन्होंने सभी देशवासियों से सहयोग करने की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने रामायण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में लोगों से बातचीत की.

राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित की धनराशि
कार्यक्रम के दौरान अमीनाबाद की मेडिसिन मार्केट के दवा व्यवसायियों ने मंदिर निर्माण में योगदान दिया. दवा विक्रेता समिति लखनऊ के द्वारा 19 लाख 56 हजार 106 रुपये की धनराशि समर्पित की गई. दवा विक्रेता समिति लखनऊ आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन प्रेसिडेंट अनिल जयसिंह, जनरल सिक्योरिटी ओपी सिंह, सुभाष शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, सीएम दुबे और पंकज ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details