मुजफ्फरनगर:जिले के थाना भोपा क्षेत्र में बीती रात तीन अज्ञात बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुजफ्फरनगर: मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार - मर्डर केस
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बीती रात एक मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
मामला मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा मोरना का है. मेडिकल संचालक अनुज कर्णवाल रात में दुकान बंद करके घर जा रहे थे. तभी तीन अज्ञात लोग आए और अनुज पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि अनुज कर्णवाल का किसी से कोई मतभेद नहीं था. हत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है. वहीं आलाधिकारियों का कहना है कि हत्यारों की शिनाख्त हो चुकी है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है.