उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में MDA ने सील किये 4 अवैध बैंक्वेट हॉल - illegal banquet hall sealed

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने नोटिस के बाद निश्चित समय सीमा के बाद स्वीकृति नहीं लेने पर 4 बैंक्वेट हॉल सील कर दिए.

मुजफ्फरनगर में MDA ने सील किये 4 बैंक्वट हाल
मुजफ्फरनगर में MDA ने सील किये 4 बैंक्वट हाल

By

Published : Nov 16, 2022, 10:39 PM IST

मुजफ्फरनगरःजनपद में एमडीए (MDA) ने बिना स्वीकृति बैंक्वेट हॉल (banquet halls) संचालन करने पर बड़ी कार्रवाई की है. एमडीए के अधिकारियों ने बुधवार को भारी पुलिस बल को साथ लेकर शहर के चार बैंक्वट हाल सील कर दिए. अधिकारियों ने कहा कि सभी बैंक्वट हाल को पूर्व में नोटिस देकर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था. इसके बाद भी निश्चित समय सीमा के बाद भी उक्त बैंक्वट हाल स्वामियों ने स्वीकृति नहीं ली.

जानकारी के अनुसार अवैध बैंक्वट हाल (illegal banquet hall sealed) पर प्राधिकरण का शिकंजा कसता जा रहा है. कुछ दिन पहले गांधी कालोनी स्थित वृंदावन गार्डंन बैंक्वट हाल सील कर दिये जाने पर व्यापारियों ने शहर में जमकर हंगामा किया था. शादियों का सीजन चल रहा है ऐसा आरोप लगाकर बैंक्वट हाल स्वामियों ने प्राधिरकण पर लगाए थे. जहां विकास प्राधिकरण के सचिव ने किसी भी प्रकार की ढिलाई बरतने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद जिला प्रशासन की मध्यस्थता पर बैंक्वट हाल की सील खुलवाई गई थी. मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (Muzaffarnagar Development Authority) अधिकारियों के मुताबिक जनपद में चार सौ से अधिक बैंक्वट हाल, रेस्टोरेंट और होटल आदि बिना स्वीकृति के निर्मित कराए गए हैं. जिनके मालिकों को इस मामले में नोटिस देकर स्वीकृति लेने के लिए कहा गया है.

एमडीए अधिकारियों ने शहर के चार बैंक्वट हाल सील कर दिये हैं. प्राधिकरण के सचिव के अनुसार नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद स्वीकृति न लिये जाने पर बैंक्वट हाल सील किये गए. उन्होंने बताया कि बुधवार को चार अनाधिकृत बैंक्वट हाल सील किये गए हैं. नई मंडी बाई पास रोड स्थित कार्तिक बालियान का पैराडाइज रिसोर्ट बिना स्वीकृति के चल रहा था. जिसे सील कर दिया गया है. इसके अलावा जानसठ रोड पर सौरभ मित्तल का कुसुम फार्म्स हाउस, दर्शन लाल धीमान का रामपुरी रुड़की रोड स्थित दीपक पैलेस और उमेश त्यागी, नरेश बंसल और नीरज जैन का रुड़की रोड स्थित कृष्णा पैलेस भी बिना स्वीकृति के संचालित हो रहा था. जिसे सील कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने खतौली उपचुनाव के लिए भरा नामांकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details