उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगरः देश आजाद होने बाद पहली बार हुआ ऐसा जुल्म- मौलाना कल्बे जव्वाद

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पहुंचे मौलाना कल्बे जव्वाद ने पुलिस की कार्रवाई को निर्दोष लोगों पर जुल्म बताया है. उन्होंने कहा कि लोगों की आवाज दबाई जा रही है.

etv bharat
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल.

By

Published : Jan 1, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 11:53 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में बुधवार को शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महमूद प्राचा पहुंचे. इस दौरान मौलाना कल्बे जव्वाद ने सरकार पर निर्दोषों के साथ उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा जुल्म हुआ है.

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल.

पुलिस कार्रवाई पर सवाल

  • सबसे पहले यह डेलीगेशन मौलाना असद रजा के आवास पर पहुंचा.
  • यहां उन्होंने पुलिस की कार्रवाई के शिकार लोगों के बारे में जाना.
  • इसके बाद यह डेलीगेशन उपद्रव के दौरान मारे गए नूरा के घर पहुंचा.
  • इस दौरान मौलाना कल्बे जव्वाद ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़ किए.
  • उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शासन के बाद पहली बार ऐसा जुल्म हुआ है.
  • इस पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी देने की बात कही.

ये भी पढ़ें- CAA प्रदर्शन में घायल मौलाना से मिलने डेलिगेशन के साथ पहुंचे मौलाना कल्बे जव्वाद

कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

  • मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा मीडिया से बातचीत की.
  • उन्होंने कहा ​कि कानून से ऊपर कोई नहीं है.
  • बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का संविधान सबसे ऊपर है.
  • संविधान तोड़कर कोई भी कार्य करेगा. वह चाहे जो हो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
  • यहां के लोगों को इतना डरा रखा है कि वह पुलिस के खिलाफ शिकायत करने को भी तैयार नहीं है.
  • जो भी पुलिस ऑफिसर दोषी होंगे. उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे.
Last Updated : Jan 1, 2020, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details