CAA प्रदर्शन में घायल मौलाना से मिलने डेलिगेशन के साथ पहुंचे मौलाना कल्बे जव्वाद - शिया धर्म गुरु मौलाना कल्वे जव्वाद
14:11 January 01
CAA प्रदर्शन में घायल मौलाना से डेलिगेशन के साथ मिलने पहुंचे मौलाना कल्बे जव्वाद
मुजफ्फरनगर: CAA के विरोध के दौरान पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए मौलाना असद रजा के आवास पर मौलानाओं का डेलिगेशन मिलने पहुंचा. मौलाना कल्बे जव्वाद के नेतृत्व में मौलानाओं का डेलिगेशन पहुंचा. मौलाना असद रजा और उनके परिवार से मौलाना कल्बे जव्वाद वार्ता कर रहे हैं. मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार अंग्रेजी शासन जैसा जुल्म हुआ. उन्होंने कहा कि बर्बरता करने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की योगी जी मिलकर शिकायत करेंगे. डेलिगेशन में शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य महमूद पराचा, सामाजिक संगठन अंजुमन हैदरी के सदस्य शामिल हुए.