उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, काटे चालान

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान भी काटा. वाहन चालकों में इस दौरान हड़कंप की स्थिति बनी रही.

By

Published : Aug 9, 2020, 12:24 PM IST

मास्क चेकिंग अभियान
मास्क चेकिंग अभियान

मुजफ्फरनगर:जिले के पुरकाजी में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से मास्क चेकिंग अभियान चलाया. बिना मास्क लगाए लोगों के चालान कर मास्क पहनने की चेतावनी दी. पुलिस के इस चेकिंग अभियान से पुरकाजी में हड़कंप मचा रहा.

प्रशासन ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान.

जिले के कस्बा पुरकाजी में रविवार को उपजिलाधिकारी दीपक कुमार और सीओ सदर कुलदीप सिंह ने थाना पुलिस के साथ 55 घंटे की लॉकडाउन की अवधि में मास्क चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क वाले लोगो के चलान किए. एसडीएम और सीओ सदर ने लॉकडाउन की अवधि में मोटरसाइकिलों पर बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों के कागजात चेक किए तथा उन्हें कड़ी फटकार लगाई. वाहन चालकों में इस दौरान हड़कंप की स्थिति बनी रही.

एसडीएम सदर दीपक कुमार ने बताया कि बिना मास्क वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर उनसे नगद चालान भुगतान कराया गया है. वहीं सीओ सदर ने बताया कि लॉकडाउन में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details