मुजफ्फरनगर:जनपद में रविवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण फैला रही चार फैक्ट्रियों को सील कर दिया. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों का कहना है कि ये फैक्ट्रियां हिण्डन नदी व काली नदी पश्चिमी में प्रदूषण फैला रही थीं. इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है. साथ ही विभाग की ओर से उद्योगों को प्रदूषण न फैलाने की चेतावनी भी दी गई है.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक एडब्ल्यूएफ कलेक्शन, ग्राम शेरनगर, जानसठ रोड, एसके कलेक्शन ग्राम शेरनगर व चौधरी कलेक्शन ग्राम शेरनगर की डाइंग यूनिट्स अवैध रूप से संचालित की जा रही थी. इस वजह से राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इन फैक्ट्रियों के बंदी का आदेश जारी किया था. इसी के अनुपालन में तीनों उद्योगों को क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह के नेतृत्व में टीम ने सील करा दिया. वहीं, वहलना स्टील एण्ड एलॉयज प्रा.लि. ग्राम वहलना में प्रतिबंधित ईधन कोयला का इस्तेमाल कर वायु प्रदूषण फैलाए जाने पर उत्पादन बंद कराकर सील कर दिया गया.