मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गुड़ मंडी के व्यापारियों ने सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. मुजफ्फरनगर के गुड़ व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद कर अनिश्चित समय के लिए धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है. गुड़ मंडी के व्यापारियों ने आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर में गुड़ माफिया कोल्हू से सीधा गुड़ खरीदकर दूसरे राज्यो में सप्लाई करते हैं. जिसके कारण व्यापारियों को नुकसान हो रहा है.
मुजफ्फरनगर: मंडी के व्यापारियों का गुड़ माफिया के खिलाफ धरना प्रदर्शन - मुजफ्फरनगर धरना प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर में गुड़ मंडी के व्यापारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया.
उन्होंने कहा कि गुड़ माफिया राज के कारण मंडी समिति के राजस्व को भी नुकसान हो रहा है. दरअसल सोमवार को 'मुजफ्फरनगर गुड खंडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन' के व्यापारियों ने गुण माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. धरना दे रहे व्यापारियों ने बताया कि मुजफ्फरनगर में गुड़ माफिया कोल्हू से गुड़ खरीदकर दूसरे राज्यों में भेजते हैं. जिसके कारण व्यापारियों की आमदनी पर प्रभाव पड़ा है.
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि इस मामले के संबंध में मुख्यमंत्री, मंत्री और जिला प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है. लेकिन शासन-प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारी समस्याओं की सुनवाई न होने तक अनिश्चित समय के लिए धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. धरना दे रहे गुड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल का कहना है कि गुड़ माफिया 2.5 प्रतिशत तक टैक्स चोरी करके मंडी समिति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. गुड माफियाओं के कारण मंडी में गुड़ आना कम हो गया है.