उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में शख्स की गोली मारकर हत्या, गांव में तनाव का माहौल - मुजफ्फरनगर में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

यूपी के मुजफ्फरनगर में चुनावी रंजिश में विजयी पक्ष के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस की मौजूदगी में वारदात को अंजाम देने का आरोप लग रहा है. गांव में तनाव का माहौल देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

मुजफ्फरनगर में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
मुजफ्फरनगर में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 10, 2021, 3:23 AM IST

मुजफ्फरनगर:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी रंजिशें शुरू हो गई हैं. अब हार-जीत को लेकर विवाद और हत्याएं की जा रही हैं. जिले में रविवार की शाम विजयी प्रत्याशी पक्ष के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस की मौजूदगी में वारदात को अंजाम देने का आरोप लग रहा है.

इसे भी पढ़ें-चंदौली में चुनावी रंजिश में मारपीट, 9 लोग गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

हार-जीत को लेकर वर्चश्व
मामला बुढ़ाना थाना क्षेत्र का है. चुनावी रंजिश और वर्चश्व को लेकर विजयी प्रत्याशी और हारे हुए प्रत्याशी पक्ष के बीच कहासुनी हो गई. दरअसल, जिला पंचायत सदस्य पद पर गांव का जुल्फिकार और उसी के पक्ष का एक अन्य प्रत्याशी प्रधानी का चुनाव लड़ा था. जुल्फिकार को जिला पंचायत सदस्य पद और उसके पक्ष के ग्राम प्रधान प्रत्याशी को चुनाव में हार नशीब हुई. आरोप है कि दोपहर को जुल्फीकार का पुत्र आदिल आटा चक्की से लौट रहा था. इसी दौरान विजयी पक्ष के कामिल और आदिल से कहासुनी हो गई. आरोप है कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे, पथराव के बाद फायरिंग की गई. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय दोनों पक्षों को पुलिस चौकी बुलाकर समझौता करा दिया.

इसे भी पढ़ें-चुनावी रंजिश में पथराव और फायरिंग, कई घायल

आरोप है कि समझौते के बाद देर शाम फिर कामिल पक्ष के तैमूर, जाहिर व अन्य ने जुल्फिकार पक्ष पर हमला कर दिया. दोनों पक्षों में फिर फायरिंग शुरू हो गई. इसी दौरान कामिल पक्ष के तैमूर को बंदूक सटाकर गोली मार दी गई. जिसमें मौके पर ही तैमूर की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है वर्चश्व के दौरान पुलिस बल वहां मौजूद था. हालांकि वारदात के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details