उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: केंद्रीय मंत्री के आवास के बाहर धरने पर बैठा व्यक्ति, पशु पैठ निरस्त करने की मांग - पशु पैठ निरस्त करने की मांग

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति पशु पैठ के विरोध में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के घर पर धरने पर बैठ गया. धरने पर बैठे व्यक्ति की मांग है कि यह पैठ को बंद कराई जाए.

पशु पैठ का विरोध जारी.

By

Published : Nov 17, 2019, 12:44 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में पशु की खरीद बेच के लिए लगने वाली साप्ताहिक पैठ को पिछले दिनों बंद करा दिया गया था, लेकिन दो दिन पहले फिर दोबारा पैठ को शुरू करा दिया गया, जिसके बाद पशु पैठ विवादों में घिर गई है.

पशु पैठ का विरोध जारी.

बुढाना तहसील के गांव दभेड़ी में लगने वाली पशु पैठ के विरोध में गायों की दुर्दशा का आरोप लगाते हुए रविन्द्र सिंह धरने पर बैठ गए. धरनारत रविन्द्र ने डीएम कार्यालय पर धरना दिया, उसके बाद बीजेपी विधायक उमेश मलिक के आवास पर धरना दिया और शनिवार को रविन्द्र सिंह ने केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के आवास पर धरना दिया.

पशु पैठ के विरोध में धरने पर बैठे
रविन्द्र सिंह 2013 में मुजफ्फरनगर दंगे में मारे गए गौरव के पिता हैं. रविन्द्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के आवास के बाहर धरने पर बैठा हूं. मामला यह है कि जो दभेड़ी गांव में पशु पैठ लगती थी, वह तो चार महीने पहले बंद हो गई थी, लेकिन उसका नया लाइसेंस जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया.

जिला पंचायत मुजफ्फरनगर के विरोध में मैं धरने पर बैठा हूं. पहले मैं जिलाधिकारी के कार्यालय पर धरने पर बैठा था. वहीं हम इस काम के लिए 9 तारीख से लगे हुए हैं, लेकिन मेरी कहीं सुनवाई नहीं हुई है. केवल आश्वासन दे देते हैं. सब जगह घूम लिया हूं और अब मैं मंत्री संजीव बालियान के यहां घर के बाहर धरने पर बैठा हूं.

पढ़ें:टैक्स चोरी कर लाया जा रहा लाखों का सामान पकड़ा

उन्होंने कहा कि हमारी मंत्री संजीव बालियान से मांग है कि इस पैठ को लगाने से रोका जाए. जब यह पैठ वहां पर लगती थी तो दभेड़ी में इसमें बड़े पैमाने पर गोवंश का कटान होता था और व्यापार चल रहा था और वही आशंका है कि अब भी वहीं काम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details