मुजफ्फरनगर: जिले में पशु की खरीद बेच के लिए लगने वाली साप्ताहिक पैठ को पिछले दिनों बंद करा दिया गया था, लेकिन दो दिन पहले फिर दोबारा पैठ को शुरू करा दिया गया, जिसके बाद पशु पैठ विवादों में घिर गई है.
बुढाना तहसील के गांव दभेड़ी में लगने वाली पशु पैठ के विरोध में गायों की दुर्दशा का आरोप लगाते हुए रविन्द्र सिंह धरने पर बैठ गए. धरनारत रविन्द्र ने डीएम कार्यालय पर धरना दिया, उसके बाद बीजेपी विधायक उमेश मलिक के आवास पर धरना दिया और शनिवार को रविन्द्र सिंह ने केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के आवास पर धरना दिया.
पशु पैठ के विरोध में धरने पर बैठे
रविन्द्र सिंह 2013 में मुजफ्फरनगर दंगे में मारे गए गौरव के पिता हैं. रविन्द्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के आवास के बाहर धरने पर बैठा हूं. मामला यह है कि जो दभेड़ी गांव में पशु पैठ लगती थी, वह तो चार महीने पहले बंद हो गई थी, लेकिन उसका नया लाइसेंस जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया.