मुजफ्फरनगर:जानसठ थाना क्षेत्र के गांव भलेडी निवासी एक युवक ने घर पर सो रहे अपने सास-ससुर और बहनोई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें सास-ससुर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बहनोई घायल हो गया. घायल बहनोई को हायर सेंटर रेफर किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबिक घायल बहनोई को हायर सेंटर रेफर किया.
जिले के स्योहारा नगर से सटे ग्राम चक महदूद सानी निवासी अब्दुल मलिक ने तीन साल पहले अपनी बेटी की शादी थाना जानसठ के गांव भलेडी निवासी रिजवान से की थी. शादी के बाद से ही पत्नी अंजुम व पति रिजवान में विवाद चल रहा था. जिसके कारण अंजुम अपने पिता के घर गांव चक महदूद सानी में रह रही थी.