मुजफ्फरनगर: जिले के शामली बाईपास पर बुधवार को सड़क किनारे एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. शव के पास से एक साईकल और खून से लथपथ चाकू भी मिला है. घटना की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है.
मुजफ्फरनगर में सड़क किनारे मिली सिर कटी लाश - muzaffarnagar news
मुजफ्फरनगर में सड़क किनारे एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
सड़क किनारे मिली सिर कटी लाश
कोतवाली क्षेत्र के पिन्ना बाईपास पर बुधवार को पानीपत खटीमा राजमार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर मिले चाकू से हत्या करना प्रतीत हो रहा है. घटना स्थल पर मृतक का धड़ एक तरफ और सिर एक तरफ पाया गया है.