उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी वोटिंग के दौरान एक शख्स धराया, बीजेपी प्रत्याशी ने जमकर लगाए तमाचे

मुजफ्फरनगर के शाहपुर में फर्जी वोटिंग के दौरान एक युवक पकड़ा गया. जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी ने उसको जमकर थप्पड़ जड़े.

etv bharat
फर्जी वोटिंग के दौरान एक शख्स धराया

By

Published : Feb 10, 2022, 10:46 PM IST

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान यूं तो शांति के साथ खत्म हो गया. लेकिन इस बीच मुजफ्फरनगर के शाहपुर में फर्जी वोटिंग करते एक शख्स मौके से पकड़ा गया. जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी उमेश मलिक ने युवक की जमकर पिटाई कर दी.

बताया जा रहा है कि पहले चरण के मतदान को लेकर शाहपुर के कन्या इंटर कॉलेज में वोटिंग चल रही थी. इसी बीच बूथ पर फर्जी वोटिंग करते हुए एक शख्स को लोगों ने दबोच लिया. फिर क्या था उस शख्स की बीजेपी के प्रत्याशी उमेश मलिक ने पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

फर्जी वोटिंग के दौरान एक शख्स धराया

इसे भी पढ़ें-यूपी विधान सभा चुनाव 2022ः पहले चरण का चनाव खत्म, योगी सरकार के 9 मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद

इस पूरे वीडियो में साफ दिख रहा है कि फर्जी वोटिंग कर रहे शख्स को बीजेपी के प्रत्याशी ने दबोच लिया. इसके बाद उसको पिटते-पिटते बाहर ले गए. वहां आरोपी शख्स को पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस उसको अपने साथ लेकर चली गयी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details