मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान यूं तो शांति के साथ खत्म हो गया. लेकिन इस बीच मुजफ्फरनगर के शाहपुर में फर्जी वोटिंग करते एक शख्स मौके से पकड़ा गया. जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी उमेश मलिक ने युवक की जमकर पिटाई कर दी.
बताया जा रहा है कि पहले चरण के मतदान को लेकर शाहपुर के कन्या इंटर कॉलेज में वोटिंग चल रही थी. इसी बीच बूथ पर फर्जी वोटिंग करते हुए एक शख्स को लोगों ने दबोच लिया. फिर क्या था उस शख्स की बीजेपी के प्रत्याशी उमेश मलिक ने पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.