मुजफ्फरनगर: बहन के प्रेमी की सरेराम गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी भाई पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी भाई पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया लेकिन इसी दौरान आरोपी का भाई अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा. घायल आरोपी को पुलिस ने ईलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और बाइक बरामद की है.
बहन के प्रेमी हत्या के आरोप में भाई गिरफ्तार कैसे पकड़ा पुलिस ने आरोपी को
पुलिस के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुलदीप की हत्या में शामिल आरोपी भागने की फिराक में थाना मीरापुर क्षेत्र की तरफ आने वाले हैं. इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए, जिसके बाद इंस्पेक्टर पंकज त्यागी ने टीम के साथ बाइक सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर ही गोली चला दी. जिस पर जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई. इस दौरान बाइक सवार एक युवक पैर में गोली लगने से घायल हो गया.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को आरोपी मनीष ने अपने साथियों के साथ मिलकर बलीपुरा में बहन के प्रेमी कुलदीप की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस आरोपी के फरार भाई और दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.