मुजफ्फरनगर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूरब क्षेत्र तक का कुख्यात माफिया संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा को मुज़फ्फरनगर में कड़ी सुरक्षा में लाया गया. जहां आज संजीव जीव की 24 साल पुराने गैंगस्टर के मामले में कोर्ट में पेश किया गया.
- जीवा की पेशी के दौरान पूरा कोर्ट परिसर छावनी बना रहा.
- संजीव जीव को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया, उसके बाद उसे वापस भेज दिया गया.
- खास बात यह रही की पेशी के दौरान जीवा कड़े पुलिस घेरे में बुलेटप्रुफ जैकेट पहने चल रह था.
- संजीव जीव को लखनऊ जेल से मुज़फ्फरनगर लाया गया था.
- संजीव जीवा गैंग को कल ही एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा सूचीबद्ध किया गया है.