उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: कड़ी सुरक्षा के बीच माफिया डॉन जीवा कोर्ट में पेश - मुज़फ्फरनगर की खबरें

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रदेश के कुख्यात माफिया संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा को पेश किया गया. पेशी के दौरान जीवा बुलेटप्रुफ जैकेट पहने दिखाई दिया.

बुलेटप्रुफ जैकेट में पेश हुआ जीवा

By

Published : Sep 23, 2019, 11:48 PM IST

मुजफ्फरनगर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूरब क्षेत्र तक का कुख्यात माफिया संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा को मुज़फ्फरनगर में कड़ी सुरक्षा में लाया गया. जहां आज संजीव जीव की 24 साल पुराने गैंगस्टर के मामले में कोर्ट में पेश किया गया.

बुलेटप्रुफ जैकेट में पेश हुआ जीवा
बुलेटप्रुफ जैकेट में पेश हुआ जीवा
  • जीवा की पेशी के दौरान पूरा कोर्ट परिसर छावनी बना रहा.
  • संजीव जीव को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया, उसके बाद उसे वापस भेज दिया गया.
  • खास बात यह रही की पेशी के दौरान जीवा कड़े पुलिस घेरे में बुलेटप्रुफ जैकेट पहने चल रह था.
  • संजीव जीव को लखनऊ जेल से मुज़फ्फरनगर लाया गया था.
  • संजीव जीवा गैंग को कल ही एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा सूचीबद्ध किया गया है.

आज संजीव जीवा की पेशी थी. गैंगस्टर के दो बहुत पुराने मुकदमें एक 1995 का है और एक 2002 का है. उसको अंडर कोर्ट ने तलब किया था
-रिजवान ,संजीव जीवा का वकील

ABOUT THE AUTHOR

...view details