मुजफ्फरनगर: छपार थाना क्षेत्र के दतियाना गांव स्थित शराब के ठेके पर बुधवार की रात हथियार बंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने दुकान पर रखी हजारों की नगदी और शराब लूट ली. घटना के दौरान बदमाशों ने सेल्समैन के साथ मारपीट की और हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें-चांदी व्यापारी लूटकांड: आरोपी आरक्षी संजीव कुमार गिरफ्तार, वाणिज्य कर अधिकारी की तलाश जारी
सेल्समैन को गोली मारने की धमकी
थाना छपार क्षेत्र के गांव दतियाना में देसी शराब का ठेका है. बुधवार की रात लगभग 10 बजे कुछ हथियार बंद बदमाश ठेके पर आ धमके. बदमाशों ने सेल्समैन को तमंचा दिखाकर गल्ले पर रखी नगदी लूट ली. जब सेल्समैन ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे की बट से उसका सिर फोड़ दिया, जिससे वो लहूलुहान हो गया.
सेल्समैन के शोर मचाने पर बदमाश गोली मारने की धमकी देते हुए एक फायरिंग की और भाग निकले. सेल्समैन से वारदात के संबंध में जानकारी लेकर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. घायल सेल्समैन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.